वैभव ने 11 बार हवाई फायर कर के रचा इतिहास वैभव ने रचा इतिहास

RR VS GT ipl – राजस्थान के आगे 209 रन का टारगेट रखा गुजरात की टीम ने गुजरात की शुरुआत अच्छी रही शुभम गिल 50 गेंदों में 84 रन बनाए बटलर ने 50 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत गुजरात टीम ने राजस्थान के खिलाफ 209 रन का लक्ष्य रखा लेकिन 14 वर्षीय वैभव के आगे पहाड़ जैसा स्कोर मायने नहीं रख पाया 35 गेंदों में अपना पहला शतक लगाया इतिहास के पन्नो में वैभव ने अपना नाम दर्ज करवाया

वैभव ने रचा इतिहास

राजस्थान टीम बेटिंग करने उतरी 209 रन का विशाल स्कोर का जैसवाल और वैभव ओपनर बेस्टमैन के रूप में आए दोनों बल्लेबाजों ने अपने तेवर दिखाने स्टार्ट कर दिए वैभव ने 17 गेंदों में अपना अर्द्धशतक ठोक डाला और उस के बाद कहा रुकने वाले थे हवाई फायर कर के अपना पहला शतक पूरा किया वैभव ने 11 छक्के और 7 चौके अपनी इस पारी में लगाए जो शतक पूरा के आउट जरूर हो चुके थे लेकिन जब तक राजस्थान जीत की और बढ़ चुका था जैसवाल ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली 2 छक्के और 9 चौकों का 70 रन की पारी में अनुदान रहा राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराया 15.5 ओवर में 209 रन के लक्ष्य को राजस्थान टीम ने पूरा किया वैभव अपना तीसरा मुकाबला खेल रहे IPL में पहले 2 मुकाबले हवाई फायर दिखाए थे लेकिन बड़े स्कोर में नहीं ले पाए लेकिन इस मुकाबले में वैभव ने दिखा दिया में किसी से कम नहीं हु 14 वर्ष की आयु में इतिहास रच डाला

गुजरात गेंदबाजी प्रदर्शन

गुजरात की तरफ से सबसे महंगे खिलाड़ी k. Janat रहे वैभव ने एक ओवर में 30 रन जड़ डाले 1 ओवर ही किया 30 रन दिए खान जरूर किफायती गेंदबाज रहे 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट की सफलता मिली P. Krishna को भी 1 सफलता मिली बाकी सब बोलर फैल रहे बाकी सभी गेंदबाजी ने 10.0 के स्ट्राइक रन रेट से उप्र रन लुटाये

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon