Share Market – चीन को झटका भारतीय Nifty 50 ने मचाया धमाल

Share Market News –16 मई को खत्म हुए बीते भारतीय शेयर बाजार ने कमाल कर दिया निफ्टी 50 index 4.21% बढ़ गया इस वजह से भारत अमेरिका के बाद दुनिया के प्रमुख बाजारों से आगे निकल गया जी हां साथियों भारतीय बाजार ने गदर मचा दिया है वो भी ग्लोबल मार्केट में दूसरे नंबर पर US मार्केट के बाद भारत का NIFTY 50 index आपको नजर आएगा वहीं चीन का index 0.76% फीसदी बढ़त दिखा सका और इस लिए भारत से पीछे रह गया चीन बाजार के लिए यह बहुत बड़ा झटका है एक तरफ इकॉनमी प्रॉब्लम और दूसरी तरफ शेयर बाजार की रेस में भी अब चीन पीछे चल रहा है आखिर सवाल उठ रहे हैं चीन पीछे कैसे गया

Share Market

अमेरिका बाजार बढ़त बना रहे हैं यूरोपीय बाजार में भी थोड़ी कम तेजी देखने को मिली लेकिन तेजी यहां भी देखने को मिली लेकिन भारतीय बाजार ने तेजी दिखाई है पूरी ग्लोबल इकनॉमी भारत की तरफ देख रही हैं ग्लोबल मार्केट में भारत दूसरे नम्बर पर अपना ढंका बजा रहा है

एक बार आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पहले 2 नम्बर पर अमेरिका बाजार के 2 index नजर आ रहे हैं NASDAQ और S&P 500 उसके बाद नजर आएगा भारती NIFTY 50 4.21 % बढ़त पिछले हफ्ते हुई है इस समय ग्लोबल बाजार में US ही सबसे टॉप बना हुआ है लेकिन बात अगर NIFTY 50 की करें बीते हफ्ते 4.21% भारतीय बाजार में तेजी नजर आई US के बाद भारत का दूसरा नंबर है ।

अभी तक अमरीकी बाजार सबसे मजबूत टॉप पर है यूरोपीय बाजार में तेजी जरूर आई है लेकिन कम तेजी आई है एशिया के कुछ दूसरे बाजारों में भी तेजी आई है हांगकांग और दक्षिण कोरिया में पोजिटिव बढ़त दर्ज की गई है चीन का शंकाई काफी पीछे नजर आ रहा है लेकिन इन नामों में चीन नजर नहीं आएगा चीन का index काफी पीछे रह गया आखिर चीन की बाजार की ग्रोथ इतनी धीमी क्यों चल रही है चीन की अर्थव्यवस्था में इकॉनमी में चुनौतियां देखी गई जैसे प्रॉपर्टी सेक्टर में समस्या कज्यूमर खर्च में धीमी बढ़त निवेशकों के सेंटीमेट में नेगेटिव कर दिया है इस से चीन बाजार पर भी दबाव पड़ रहा है

डिस्क्लेमर – अपनी सरकारी न्यूज पोर्टल किसी तरह की ट्रेड करने की सलाह प्रदान नहीं करता है ट्रेड अपने विवेक से करें

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon