Stocks Market Fraud – ये खबर आपको चौंका सकती है खबर सुनकर आप सोच में पड़ जाएंगे Brokerange firm रातों रात गायब हो गई जहां ये फर्म थी वो जगह खाली पड़ी है चारों तरफ सन्नाटा है निवेशक कंगाल हो चुके हैं इन्वेस्टर अपना माथा पीट रहे हैं मामला बेहद चौंकाने वाला है जानेंगे इस आर्टिकल पूरी जानकारी अगर आपको आर्टिकल पसंद शेयर अवश्य करें

चारों और सन्नाटा रातों रात गायब हुई कंपनी निवेशक हुए कंगाल stock market
ये मामला दुबई से जुड़ा है दुबई की एक ब्रोकरेज फर्म जिसका नाम है first commercial brokers रातों रात गायब हो गई है इस फर्म ने कई निवेशकों के फंड करोड़ों रुपए डूब चुके हैं इस में कई भारतीय निवेशक भी शामिल हैं ये बिजनेश दुबई में था ऑफिस जो अब पूरी तरह गायब है पिछले महीने तक इस ऑफिस में 40 कर्मचारी काम करते थे ये लोग निवेशकों को फोन कर के फॉरेक्स ट्रेडिंग के लुभाया करते थे ऑफिस में हर समय चहल पहल रहती थीं लेकिन अब यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है फोन लाइन हटा दी गई है फर्श पर धूल जमी है ऐसा लगता वहां पर कुछ था ही नहीं गार्ड ने बताया चाबियां लौटा दी है सब कुछ साफ किया जल्दी में चले गए अब रोज लोग आकर उनके बारे में पूछते है इस फर्म में निवेश करने वाले लोग अब अपनी आप बीती सुना रहे हैं केरल के मोहम्मद और फैयाज ने $75000 डॉलर निवेश किए थे यानि करीब 62 लाख रुपए निवेश किए थे फैयाज ने कहा हमने हर नंबर पर कॉल किया कोई जवाब नहीं मिला जब ऑफिस पहुंचे वहां कुछ भी नहीं था सब खाली था
एक दूसरे निवेशक ने करीब 1.9 करोड़ रुपए का निवेश किया उन्होंने बताया पहले हमें छोटे छोटे मुनाफे दिखा कर पहले भरोसा दिलाया गया फिर दबाव डाला गया कि ओर पैसे लाओ जब पैसे निकालने की कोशिश की गई withdrawal ब्लॉक कर दिया गया जिसके बाद जोखिम भरे ट्रेड करने के लिए मजबूर किया गया सब निवेशकों को अपना पैसा डूबने का खतरा सता रहा है सुरक्षित रिटर्न की गारंटी दी लेकिन अब सब कुछ गायब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू कर दी है लेकिन निवेशकों के लिए ये एक बड़ा सबक है किसी भी निवेश करने से पहले कंपनी की पूरी जांच पड़ताल अवश्य कर लेनी चाहिए