मॉनसून के जाते ही आ रहा WD, कल दक्षिण हरियाणा, दिल्ली NCR और राजस्थान के होगी हल्की बारिश

मॉनसून उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों से जा चूका है। मैदानी इलाकों के सुखी पश्चिमी हवाओ का जोर दिख रहा है। अब इस बीच में एक मध्यम श्रेणी का WD उत्तर भारत की तरफ आ रहा है। जिसका असर कल से शुरू हो जाएगा।

कल का मौसम पुर्वानुमान

कल जम्मु कश्मीर, लद्दाख में WD के शुरुआती प्रभाव से बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। कुछ जगह तेज गरज के साथ बारिश और ओले भी संभव है। ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी भी संभव है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कल हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी। कही कही तेज बारिश भी हो सकती है।

पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला और जालंधर जिले में दोपहर बाद बिखरी हुई हल्की बारिश/बुंदाबांदी की संभावना है। कही कही तेज हवाओ के साथ बारिश भी हो सकती है।
बाकी पंजाब में मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलों वाला रहेगा। बारिश की संभावना बाकी जगह नहीं है।

हरियाणा के हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल और मेवात क्षेत्र में कल दोपहर बाद हल्के गर्ज़दार बादल बनेंगे। जिसके कारण इन इलाकों में बिखरी हुई हल्की बारिश की कार्यवाही होगी। कुछ जगह तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और ओले भी गिरने की संभावना है।
बाकी हरियाणा के जिलों में मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलों वाला रहेगा। बाकी हरियाणा में बारिश की संभावना नहीं है।

राजस्थान के बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर और अलवर, भरतपुर जिले में कल दोपहर बाद गर्जदार बादलों के बनने से बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां देखी जाएगी, कही कही तेज हवाओ के साथ बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।
वहीं बांसवाडा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़, झालवाड़ जिले में भी कल कही कही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
शेष राजस्थान में कल बारिश की संभावना नही है। बाकी जिलों में कल मौसम लगभग साफ ही रहेगा, दोपहर बाद आशिक बादल देखे जा सकते हैं, मगर बारिश की संभावना नहीं है।

यूपी के सम्पूर्ण पश्चिमी जिलों और बुन्देलखण्ड के इलाको में कल मौसम लगभग साफ ही रहेगा। लेकिन दोपहर बाद आगरा, झांसी, चित्रकूट और बरेली संभाग में हल्की बारिश/बुंदाबांदी की संभावना है।

लखनऊ, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ, प्रयागराज, वाराणसी और मिर्ज़ापुर संभाग के जिलों में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश भी संभव है।

बिहार के उत्तरपश्चिमी जिलों में कल बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।
पूर्वी बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। वहीं दक्षिणी बिहार में कही कही हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

मध्य प्रदेश के भी लगभग सभी जिलों मे मौसम साफ ही बना रहेगा। हालाकि दोपहर बाद उज्जैन, इंदौर, निमाड़, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में कही कही हल्की बारिश होगी। बाकी इलाको में कल बारिश की संभावना नहीं है।

बता दे की कल श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, सिरसा, फाजिल्का जिले में भी कल छिटपुट जगह हल्की बारिश या बूंदाबांदी की कार्यवाही होने की संभावना बन रही है। हालाकी इन इलाकों में कल होने वाली गतिविधियां सीमित इलाको में होने की उम्मीद है।

5 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में WD के कारण आंधी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon